मनीषिका ने कैंसर रोगी की चिकित्सा में सहयोग दिया

कोलकाता । श्रद्धेय पुष्कर लाल केडिया द्वारा संस्थापित मनीषिका ने चिकित्सा क्षेत्र में परोपकार की भावना से श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में डॉ. अंकित खंडेलवाल द्वारा ओरल कैंसर रोगी महेश अग्रवाल के ऑपरेशन एवम् चिकित्सा में सहयोग कर पहल की है । मोहन केडिया ने बताया मनीषिका की पहल से दो ओरल कैंसर रोगी की चिकित्सा हो चुकी है एवम् एक और रोगी ने चिकित्सा हेतु आवेदन किया है । मनीषिका परोपकार, भारतीय धर्म – संस्कृति से जुड़े साहित्य, सामाजिक सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । श्रद्धेय किशन चिड़ीमार के पुत्र समाजसेवी अशोक चिड़ीमार के परिवार सदस्यों ने कैंसर रोगी को जीवनदान देने में आर्थिक सहयोग प्रदान किया । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल, विभागीय सचिव मनोज पराशर, राजेन्द्र धनानिया एवम् डॉक्टर अंकित खंडेलवाल ने रोगी को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए मनीषिका के सेवा कार्य की सराहना की । डॉ. अंकित खंडेलवाल ने कहा वर्तमान समय में मुँह में ओरल कैंसर के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है । ओरल कैंसर से कई वर्षों से जूझ रहे महेश अग्रवाल की आवश्यक चिकित्सा में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति वर्तमान समय में चिकित्सा जारी रखने के अनुकूल नहीं है । सम्पर्क करने पर अशोक चिड़ीमार परिवार एवम् मनीषिका ने मदद का हाथ बढ़ा कर पहल की । मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, सचिव अमित केडिया, उपाध्यक्ष मनमोहन केडिया, पवन, मोहन, निर्मल केडिया, स्वाति गुप्ता, सचिन अग्रवाल, विनय पाण्डेय एवम् मनीषिका परिवार के समस्त सदस्य सेवा कार्यों में सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *