
आसनसोल। आसनसोल मे पश्चिम बंगाल नगर स्वास्थ्य कर्मी कॉन्ट्रैक्चुअल यूनियन की ओर से जिलाशासक कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा गया। उनका कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें मोबाइल फोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए गए थे, जिससे वे खुश थे, लेकिन उसके बाद सरकार ने उन पर कई तरह की शर्तें लागू कर दीं। इनमें यह भी शामिल है कि उन्हें अनिवार्य रूप से 4G फोन ही खरीदना होगा और उसका मूल्य 10 हजार रुपये के भीतर होना चाहिए, उससे अधिक होने पर सरकार उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी।
इस संबंध में संगठन की संयुक्त सचिव केका पाल ने कहा कि दीपावली के समय सरकार ने फोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए थे, लेकिन अब कई शर्तें लगा दी गई हैं, जिन्हें मानना उनके लिए बेहद कठिन है। इसके साथ ही उन्होंने अपने वेतन बढ़ाने की मांग भी रखी।
उन्होंने कहा कि इस समय उन्हें प्रति माह 5250 रुपये मिलते हैं, जो वर्तमान महंगाई में बहुत कम है। इसलिए उनकी मांग है कि फोन खरीदने पर लगाई गई 10 हजार रुपये की सीमा को हटाया जाए, किसी भी प्रकार की शर्त न लगाई जाए, हर महीने फोन का रिचार्ज सरकार कराए और उनका वेतन कम से कम 15,000 रुपये प्रति माह किया जाए।
