
ईश्वर सत्य है, सत्य कल्याणकारी एवम् सुन्दर है ।
कोलकाता । हरिओम नमो नारायण, श्रीमन्नारायण भगवान की जय …भक्तिमय वातावरण में परम श्रद्धेय भाईश्री रमेश भाई ओझा ने श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल द्वारा काकुड़गाछी में श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण के सच्चिदानंद, वाङ्मय स्वरूप एवम् श्रीकृष्ण जन्म – उत्सव के प्रसंग में अपनी दिव्य, मधुर वाणी में प्रवचन से श्रोताओं को भाव – विभोर किया । भाईश्री रमेश भाई ओझा ने कहा परम सत्य के रूप में श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ । धर्म एवम् श्रद्धालु भक्तों की रक्षा के लिये भगवान का श्रीकृष्ण रूप में अवतार हुआ । कोई पियो रे प्याला, श्याम रस का … भक्ति भजनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालु भक्त भाव – विभोर हो गये । भाईश्री ने प्रेरक प्रवचन में कहा ईश्वर सत्य है, सत्य कल्याणकारी एवम् सुन्दर है । सत्यम्, शिवम्, सुन्दरम् । सत्य ही धर्म है, सत्य कामधेनु की तरह मनोकामना पूर्ण करता है ।

भाईश्री ने कहा गीता, रामचरित मानस, रामायण, धार्मिक ग्रन्थ संवाद है । श्रीकृष्ण के तीन सखा – ज्ञानी सखा उद्धव, भक्त मित्र सुदामा, कर्मयोगी सखा अर्जुन थे । गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म मार्ग का अनुसरण करने, क्षत्रिय धर्म का पालन करने की प्रेरणा दी । धर्म मार्ग सत्मार्ग है । भाईश्री ने कहा श्रीमद्भागवत महापुराण जीवन की सच्चाई से रूबरू कराता है । मानव जीवन में परस्पर सद्भावना से संवाद जरूरी है । कलि के प्रभाव से अधर्म बढ़ता है, व्यक्ति – समाज का जीवन अशान्त, दुःखमय होता है । धर्म, श्रद्धालु भक्तों की रक्षा के लिये भगवान का अवतार होता है । दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करें, अपने विवेक से सत्मार्ग का अनुसरण करें । विश्व शान्ति, जीवन में सुख – शान्ति के लिये परस्पर संवाद जरूरी है । भाईश्री ने कहा श्रीमद्भागवत की रचना से व्यास जी को आत्मीय सुख का अनुभव हुआ । भगवान में आस्था, भक्ति के लिये वेदों का सन्देश जन – जन तक पहुंचे, यही वैदिक सनातन हिन्दू धर्म के मनीषियों का लक्ष्य है । धर्मानुरागी, समाजसेवी अशोक – अम्बिका बाजोरिया परिवार, बनवारीलाल सोती, नरेन्द्र, सुरेन्द्र अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, प्रदीप ढेडिया, सुशील मोहता, हरीश मुरारका, संजय हरलालका, नरेश अग्रवाल, दीनदयाल तोदी, संजय अग्रवाल, हेमचन्द अग्रवाल, दीपक बंका, अनिल चौधरी, विष्णु शर्मा एवम् पोथी यजमानों ने सपरिवार व्यास पीठ का पूजन किया तथा सामूहिक आरती में शामिल हुए ।
