
जामुड़िया। पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार सुबह जामुड़िया के विजयनगर क्षेत्र में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे पूरे इलाके में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले लगभग एक महीने से क्षेत्र में नियमित जल आपूर्ति पूरी तरह बंद है। एकमात्र पानी का टैंकर पूरे इलाके की आपूर्ति के लिए है, लेकिन उसी टैंकर से पानी भरकर अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है, जबकि विजयनगर के लोग खुद पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण वे लंबे समय से भारी परेशानी झेल रहे हैं। लोगों ने कहा कि पीने के पानी की किल्लत से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो चुकी है। एक स्थानीय महिला ने बताया कि भैया दूज के दिन से ही पानी की आपूर्ति बंद है। इतने बड़े इलाके में पानी नहीं आने से सभी लोग भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। मजबूर होकर आज हमने सड़क जाम किया। घटना की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना पुलिस और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल किया गया।
