कोलकाता, 7 नवम्बर । पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रातःकालीन प्रार्थना के दौरान राज्य गीत बांग्लार माटी, बांग्लार जल का प्रतिदिन सामूहिक गायन अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अधिसूचना जारी कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा 1905 में रचित यह गीत अब प्रत्येक स्कूल में प्रार्थना गीत के रूप में गाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके साथ राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ का नियमित गायन पूर्ववत जारी रहेगा।
बसु ने कहा कि राज्य गीत और राष्ट्रीय गान का नियमित सामूहिक पाठ विद्यार्थियों में सामाजिक सौहार्द और साम्प्रदायिक एकता को मजबूत करने में एक प्रेरक भूमिका निभाएगा।
