
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से प्रकाशित होने वाली तिमाही बुलेटिन ‘समृद्धि’ का विमोचन क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के करकमलों से आज किया गया। यह अंक 2025_26 का दूसरा अंक (जुलाई_सितंबर) है। इस विमोचन कार्यक्रम में महाप्रबंधक के साथ क्षेत्र के अन्य अधिकारी व सीएजी के अधिकारी श्री अशेश्वर महतो व श्री गौरी शंकर सिंह भी विशिष्टता से मौजूद रहे। गौरतलब है कि ‘समृद्धि’ नाम की यह बुलेटिन क्षेत्र की ओर से प्रत्येक तिमाही के समापन पर प्रकाशित की जाती है और इसमें क्षेत्र की ओर से तिमाही में हुई महत्वपूर्ण गतिविधियों को सचित्र दर्शाया जाता है। ‘समृद्धि’ के इस नवीन अंक के प्रकाशन पर महाप्रबंधक श्री घोष ने सभी को साधुवाद दिया और कहा कि भविष्य में इसे और अधिक आकर्षक और सारगर्भित बनाने हेतु प्रयास किया जाय।
