स्वस्थ्य साथी योजना ने पार किया एक करोड़ अस्पताल में भर्ती का आंकड़ा : मुख्यमंत्री

कोलकाता, 03 नवंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बताया कि राज्य की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘स्वस्थ्य साथी’ ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। 31 अक्टूबर 2025 तक इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक अस्पताल में भर्ती होने का आंकड़ा पार कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान 13 हजार 156 करोड़ की कैशलेस चिकित्सा सेवाएं दी गई हैं, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार के बजट से वहन किया गया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘स्वस्थ्य साथी’ सभी वर्गों को जोड़ने वाली एक अनूठी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिससे अब तक करोड़ों नागरिक लाभान्वित हुए हैं।

बनर्जी ने योजना की समावेशिता पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल का कोई भी निवासी, जो किसी अन्य राज्य प्रायोजित स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नहीं आता, वह ‘स्वस्थ्य साथी’ का लाभ उठा सकता है। इस समय यह कार्यक्रम 8.5 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, एक मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म और अस्पतालों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किए जाने से लाभार्थियों को तेजी से और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकी हैं, जिसके चलते योजना लगातार सफलता की नई मिसालें कायम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?