
आसनसोल। कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर शनिवार को श्री श्याम परिवार बराकर की ओर से खाटू वाले श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
श्री श्याम परिवार के सदस्य सुभाष शर्मा ने बताया कि यह शोभायात्रा बराकर रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर श्री श्याम एवं दादी मंदिर, नियामतपुर धाम तक निकाली गई। यात्रा के दौरान श्याम प्रेमी हाथों में निशान लिए बाबा के मधुर भजनों पर झूमते-नाचते आगे बढ़े और मंदिर पहुंचकर बाबा के श्रीचरणों में निशान अर्पित किया।

इस अवसर पर बाबा श्याम का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शिल्पांचल क्षेत्र के नियामतपुर, आसनसोल, रानीगंज और दुर्गापुर स्थित सभी श्याम मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्पों से सजाया गया तथा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मंदिरों में मेवा का केक, छप्पन भोग और स्वामणी का भोग बाबा को अर्पित किया गया। साथ ही श्याम प्रेमियों द्वारा एक से बढ़कर एक आतिशबाजी प्रदर्शन भी किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य कमल शर्मा (लाली), शंकर नियोगी, कालू चौधरी, सौरभ चौधरी, पप्पू सरैया, अजय राजगढ़िया, बलदेव रवानी,आयुष झुनझुनवाला,राजेश गाड़ोदिया सहित अन्य अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
