आसनसोल में भयावह सड़क हादसा,2 की मौत। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे इनके निकट शनिवार को हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही मारे गए दोनो एक ही परिवार के हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक महिला और पुरुष के साथ एक बच्ची बाइक से आसनसोल से दुर्गापुर की ओर जा रहे थे उसी दौरान उनका बाइक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद किसी भारी वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनमे से पुरुष और बच्ची की मौत हो गई वही महिला को नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है खबर पाकर पुलिस मौके पर आई और मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।