रानीगंज। रानीगंज अल्पसंख्यक सेल की तरफ से संगठन के अध्यक्ष इंतखाब खान और उनकी पूरी टीम ने रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी चित्तातोष मंडल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर इंतखाब खान ने कहा कि पहले ट्रैफिक जाम रानीगंज की एक ज्वलंत समस्या थी लेकिन जब से चित्तातोष मंडल ने रानीगंज ट्राफिक का प्रभार संभाला है यह समस्या काफी हद तक दूर हो गई है। इसके साथ ही पहले जो टोटो आदेश के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर चलते थे इनके आने के बाद से उसपर भी काफी हद तक लगाम लगाई जा सकी है। यही वजह है की संगठन की तरफ से इनको सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके आफताब जाहिदी संदीप भलोटिया आदि भी उपस्थित थे।