
हुगली,27 अक्टूबर। हुगली जिला की नवोदित साहित्यिक संस्था ‘शब्द साधना ‘की मासिक काव्य गोष्ठी रिसडा के राधिका टाउन हाई स्कूल में निष्पक्ष, निडर पत्रकार, समाज सेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती का पालन किया गया। स्वागत वक्तव्य के दौरान संस्था के महासचिव राम पुकार सिंह ‘पुकार गाजीपुरी ‘ने कहा कि विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर 1890 ईस्वी को प्रयाग में हुआ था। बहुचर्चित पत्रिका सरस्वती में उनका पहला लेख आत्मोसरग शीर्षक से प्रकाशित हुआ था। आगे चलकर उन्होंने प्रताप नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन प्रारंभ कर दिया, जिससे राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन, सामाजिक आर्थिक क्रान्ति, जातीय गौरव, साहित्यिक-सांस्कृतिक विरासत के लिए संघर्ष हेतु लिखे गए अग्रलेखों को प्रकाशित किया। पुकार गाजीपुरी ने यह भी बताया कि अपनी कलम एवं वाणी से उन्होंने महात्मा गाॅधी के अहिंसात्मक आन्दोलन के साथ -साथ क्रान्तिकारियों को भी समान रूप से सक्रिय समर्थन प्रदान किया। इस खास अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी को केन्द्रित कर जिन रचनाकारों ने रचनाएँ पढ़ीं उनमें सर्वश्री कमला पति पाण्डेय ‘निडर ‘,समीर पासवान, अजय कुमार झा ‘तिरहुतिया ‘,संजीव कुमार दुबे, शिवम तिवारी, मोहन चतुर्वेदी ‘बैरागी ‘एवं अन्य ने रचनाएं सुनाकर खूब वाह-वाही बटोरीं। मंचासीन उपस्थित विशिष्ट अतिथि संजय शुक्ल, राम नारायण झा ‘देहाती ‘,रणजीत भारती, मुख्य अतिथि राम नाथ बेखबर तथा अध्यक्षता जाने-माने गीतकार चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी ‘ ने कोकिल कंठ से गीत प्रस्तुत कर हम सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का उम्दा संचालन प्रदीप कुमार धानुक व धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया। समारोह को सफल बनाने में राम सिंहासन चौधरी, आलोक पाठक तथा लाल बाबु पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

