रानीगंज/ सोनपुरबजारी क्षेत्र के ट्रेनिंग सेंटर स्थित केनरा बैंक की ओर से ईसीएल कर्मी बैंक पे रोल सलेरी खाता धारकों को उनके मृत्यु के बाद बैंक ने किया बीमा का भुगतान, एक के परिजनों को 94 लाख रुपये का चेक दिया तो 2 श्रमिकों के परिजनों को 6–6 लाखा का मुआवजा दिया जबकी एक श्रमिक के परिजन को दिया 4 लाख रुपए का चेक,
इस दौरान सोनपुर बजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन, एजेंट शंभू कुमार झा और केनरा बैंक दुर्गापुर जोन के सहायक महाप्रबंधक भवंर विजेंद्र सिंह, सिनियर प्रबंधक सब्यसाची मुखर्जी आदि मौजूद रहे,
महाप्रबंधक आनंद मोहन ने गुरनाम सिंह की विधवा जसवीर कौर को 94 लाख रुपए का चेक प्रदान किया । उसके बाद एजेंट शंभू कुमार झा और कजरी दास के हांथों बांकी का चेक दिया गया,
इस अवसर पर महाप्रबंधक आनंद मोहन ने कहा बैक का यह प्रयास बड़ा सराहनीय कदम है मैं बैंक के अधिकारियों से कहना चाहता हूं काॅलौनी में एक एटीएम खोलने की व्यवस्था करें ताकी हमारे श्रमिकों को लाभ हो, और सभी के बीच एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ।