विधायक गोपाल शर्मा ने किया 5 करोड़ 16 हजार की लागत से सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण

भय और अपराध से मुक्त होगा सिविल लाइंस : गोपाल शर्मा

जयपुर (आकाश शर्मा)।– सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा ने रविवार को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विधायक कोष से 5 करोड़ 16 हजार रुपए की लागत से स्थापित सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण कटेवा नगर पार्क में आयोजित समारोह में किया। इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि कैमरों के लगने के बाद सिविल लाइंस क्षेत्र भय और अपराध मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में नव-स्थापित सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पंडित टीएन मिश्र मार्ग पर हुई चैन और मोबाइल स्नैचिंग की 3-4 घटनाओं का त्वरित खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विधायक गोपाल शर्मा द्वारा श्याम नगर थानाधिकारी दलबीर सिंह का विशेष अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि सिविल लाइंस को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में यह सीसीटीवी कैमरों की स्थापना एक बड़ी सौगात है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार की महिला सुरक्षा और स्मार्ट पुलिसिंग की नीतियों ने हमें सुरक्षित और सशक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया है। इन कैमरों के माध्यम से हम न केवल अपराधों पर अंकुश लगाएंगे, बल्कि अपने क्षेत्र को भयमुक्त एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करेंगे। हमारी प्रतिबद्धता है कि सिविल लाइंस न सिर्फ सुरक्षित, समृद्ध बल्कि सर्वश्रेष्ठ बने। विधायक शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष शुरू की गई इस परियोजना के तहत क्षेत्र के सभी 24 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनके एक्सेस कंट्रोल रूम संबंधित पुलिस थानों में बनाए गए हैं। यह व्यवस्था निगरानी और त्वरित कार्रवाई में सहायक होगी।

वहीं, पार्षद चेयरमैन पवन शर्मा नटराज ने कहा कि विधायक गोपाल शर्मा की यह पहल न केवल क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर नकेल कसने का काम करेगी, बल्कि नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाएगी। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन पार्षद रवि प्रकाश सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने विधायक गोपाल शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया।

ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, निखिल वर्मा, चेयरमैन पार्षद पवन शर्मा नटराज, पूनम शर्मा, रवि प्रकाश सैनी, पार्षद राजेश कुमावत, न्यू सांगानेर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश यादव, पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, मीना मीणा, सुखदेव गुप्ता, करणी लाल शर्मा, राजपाल चौधरी, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, गौरव अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष भवानी सिंह निमावत, बूथ अध्यक्ष, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा, मातृशक्ति और अन्य गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?