श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हेतु ‘चाइल्ड्स कार्ड’ की भी व्यवस्था
आसनसोल। दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक विशेष दुर्गा पूजा गाइड मैप जारी किया।
इस गाइड मैप का औपचारिक उद्घाटन डीसीपी सेंट्रल कार्यालय में डीसीपी ध्रुव दास द्वारा किया गया। इस मौके पर एसीपी विश्वजीत नस्कर, साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, नॉर्थ थाना प्रभारी अमित हलदर सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु कमिश्नरेट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। आसनसोल और दुर्गापुर के कई मार्गों को वन-वे घोषित किया जाएगा। श्रद्धालु गाइड मैप को डाउनलोड कर पंडालों तक आसानी से पहुंच सकेंगे और बिना ट्रैफिक जाम में फंसे पूजा का आनंद ले सकेंगे।
श्रद्धालुओं, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से ‘चाइल्ड्स कार्ड’ भी जारी किया जा रहा है। यह कार्ड विभिन्न थानों और पुलिस असिस्टेंट बूथ से अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर, बच्चे का नाम और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज होगी। भीड़ में बच्चा खो जाने की स्थिति में यह कार्ड उसे शीघ्र ही अभिभावकों तक पहुंचाने में सहायक होगा।
डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि इस गाइड मैप में सभी प्रमुख पूजा पंडालों की सूची, उनके स्थान तक पहुंचने के मार्ग और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल हैं। यह पहल श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सहज और आनंदमय पूजा अनुभव प्रदान करने में सहायक होगी।