आसनसोल:’ दुर्भाग्य का विषय है कि आज भी इक्कीसवीं सदी में लगभग हमारी 2 तिहाई आबादी गरीबी और मुफलिसी से जूझने को मजबूर है।दो वक्त की रोटी तक उन्हें नसीब नहीं है,लिहाजा ऐसे लोगों की मदद करना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है।’ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।शुक्रवार को शहर के इस्माइल स्थित विवेकानंद पल्ली में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,पश्चिम बंगाल टीम की ओर से आयोजित एक मानवाधिकार जागरूकता कैंप के दौरान वह लोगों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि, ‘हम सब को जागरूक और सचेत होना होगा।गरीबी और लाचारी से जूझ रहे लोगों की मदद करनी होगी,तभी देश और समाज की हालत ठीक हो पाएगी।’ इस मौके पर नए वस्त्र और मिठाइयों के रूप में जरूरतमंदों को दुर्गा पूजा का उपहार दिया गया।ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा ,पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है।इसे देखते हुए संस्था की ओर से यह कदम उठाया गया।आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष कौशिक रॉय चौधरी की भूमिका अहम रही।उपस्थित थे प्रदेश के अध्यक्ष दीपक मित्रा,प्रदेश के सचिव (डिजिटल विंग) सतबीर सिंह,रानीगंज प्रखंड के उपाध्यक्ष रंजीत राम दे, सोमा भट्टाचार्य आदि।कार्यक्रम से पहले टीम के सदस्यों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी की सलामती के लिए प्रार्थना की।संचालन कौशिक रॉय चौधरी ने की,जबकि सोमा भट्टाचार्य ने कविता पाठ कर समां बांध दिया।दीपक मित्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।