कोलकाता : उत्तर कोलकाता के प्रतिष्ठित मछुआ बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के 2025 के पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन बुधवार को स्थानीय सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने किया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक संजय बक्शी, पूर्व विधायक स्मिता बक्शी, उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद शांति रंजन कुंडू, पार्षद महेश शर्मा, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद मोहम्मद जसीमुद्दीन, पार्षद एलोरा शाह, पार्षद मीना देवी पुरोहित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मछुआ बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तपन राय, महासचिव राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, साथ ही मनोज माली, शंकर श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, किशोर श्रीवास्तव, कमल सिंह, प्रमोद माली, अजय गुप्ता, ललित महतो और अन्य कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आगंतुकों का स्वागत किया।
इस वर्ष समिति ने पूजा पंडाल का विषय “उड़ान” निर्धारित किया है। पंडाल में पक्षियों को पिंजरे से मुक्त कर उनके खुले आकाश में उड़ने की आजादी को प्रतीकात्मक रूप में दर्शाया गया है। समिति का कहना है कि इंसानी जिंदगी रोज़ाना जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं की बेड़ियों में जकड़ी रहती है, लेकिन दुर्गा पूजा जीवन में आनंद और स्वतंत्रता के अहसास का पर्व है।
समिति की ओर से संदेश दिया गया कि जीवन केवल बँधे रहने का नाम नहीं, बल्कि खुलकर जीने और दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का अवसर होना चाहिए। पंडाल सजावट इसी भाव को उजागर करती है कि जैसे पक्षियों की आजादी उनका मौलिक अधिकार है, वैसे ही इंसानों को भी हर कठिनाई से ऊपर उठकर अपने सपनों की उड़ान भरनी चाहिए।
मछुआ बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने आगंतुकों से अपील की कि वे इस दुर्गोत्सव पर आनंद के साथ आजादी का संदेश आत्मसात करें और जीवन के हर क्षण को स्वतंत्रता की फुहार से सराबोर करें।