रानीगंज/ डाक टिकट सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है। उक्त बातें रानीगंज के बीडियो सहा कलेक्टर एंड मजिस्ट्रेट सुभदीप गोस्वामी ने कही उन्होंने समाजसेवी सह सुभदर्शनी सुपर स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल के चैयरमेन शान्ति स्वरूप पारी एवं वाईस प्रेसिडेंट रोनी मुखर्जी के नाम पर डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी का विमोचन किया। अतिथियों द्वारा दोनों प्रतिभाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति रविंद्र चौधरी ने कहा कि कोईलांचल के दो प्रतिभाओं के नाम पर पोस्टल विभाग द्वारा पोस्टल स्टैंप जारी करना एक महत्वपूर्ण सम्मान है, जो उनके समाज में योगदान और सेवाओं को मान्यता देता है। यह डाक टिकट न केवल उनकी उपलब्धियों को उजागर करता है, बल्कि समाज में उनकी प्रेरणादायक भूमिका को भी प्रतिबिंबित करता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी संजय झुनझुनवाला ने कहा कि डाक टिकट सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है, जो समाज के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाता है। कोईलांचल के सुप्रसिद्ध महिला संगठन इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अनीशा दुबे भुवालका ने कहा कि
समाजसेवी का नामांकन और चयन डाक विभाग द्वारा किया जाता है, जो उनके योगदान और उपलब्धियों का मूल्यांकन करता है।डाक टिकट का डिज़ाइन और उत्पादन डाक विभाग द्वारा किया जाता है, जो समाजसेवी की तस्वीर और उनके योगदान को दर्शाता है। इस मौके पर समाज सेविका श्वेता बरनवाल, सीईओ अंतरा गांगुली, एच आर साईनी मजुमदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।