आसनसोल राउंड टेबल ACRT-322 ने आयोजित किया आरटीआई किचन
आसनसोल। आसनसोल राउंड टेबल ACRT-322 ने हाल ही में आरटीआई किचन का सफल आयोजन किया। यह राउंड टेबल इंडिया की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक पौष्टिक भोजन पहुँचाना है।
इस सेवा अभियान के तहत संस्था ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास लगातार 10 दिनों तक प्रतिदिन 150 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस प्रकार कुल 1500 लोगों को पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। यह प्रयास सामुदायिक सेवा और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर पुनीत लाल एवं डॉ. सुमित संघई ने संयुक्त रूप से बताया कि राउंड टेबल इंडिया हमेशा से समाज सेवा और जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आरटीआई किचन के माध्यम से हमें यह अवसर मिला कि हम 1500 लोगों तक भोजन पहुँचा सकें। यह हमारे लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है कि हम समाज के लिए कुछ सार्थक कर पाए।
आसनसोल राउंड टेबल ACRT-322 का यह प्रयास समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है और जरूरतमंदों तक दयालुता का संदेश पहुँचाता है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पुनीत लाल, सामुदायिक सेवा सलाहकार उमंग अग्रवाल और डॉ. सुमित संघई,राहुल मिहारिया,प्रतीक बंसल,पीयूष दारुका,अभिषेक गध्यान, नितिन कमानी,आयुष कमानी,अखिल जालान ने सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।