कोलकाता । श्री धोली सती दादी जी का नवरात्र उत्सव रामायण बैंक्वेट, वी आई पी रोड में आस्था, भक्ति भाव से मनाया जा रहा है । समिति की वेबसाइट का उद्घाटन श्री बिंदल कुलदेवी सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप सराफ, उपाध्यक्ष अरुण सराफ, सचिव प्रदीप सराफ, सुभाष सराफ, रमेश लोधा, राजेश सराफ, रूचित सराफ, सुरेश सराफ, रवि लडिया, नारायण सराफ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। उत्सव के संयोजक प्रकाश सराफ, अभिषेक सराफ, नन्द किशोर सराफ ने बताया प्रतिदिन दादी का नये स्वरूप में श्रृंगार, मनमोहक झांकी, भजन गायक विजय अग्रवाल, लव अग्रवाल, मनीषा भार्गव एवम् दादी भक्तों की भजन मंडली द्वारा भजनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो रहे हैं । चुनड़ी उत्सव, गरबा – डांडिया एवम् दादीजी की धोक, पूजा – अर्चना के साथ श्री श्री धोलीसती दादी प्रचार समिति, (कोलकाता) के कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।