कोलकाता : उत्तर कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में स्थित कैनिंग स्ट्रीट क्रॉसिंग पर 22 सितंबर 2025 को स्टार बॉयेज़ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 10वें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, सलाहकार शक्ति प्रताप सिंह, मुख्य संरक्षक सदस्य शैलेश मिश्रा, चेयरमैन इजाद अहमद, वाइस चेयरमैन अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष इमरान, संयोजक सलमान सिद्दीकी समेत दीपक झावला और पंकज सिंह उपस्थित रहे। समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों की भागीदारी इस अवसर पर देखने को मिली।
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन पिछले दस वर्षों से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में आगे रहा है, बल्कि वर्ष भर सामाजिक स्तर पर भी कई कार्य लगातार करता रहा है। इनमें आमजन की मदद, राहत वितरण और सामूहिक सहयोग प्रमुख है।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में संस्था और बेहतर कार्य करेगी और समाजहित में अपने प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाएगी। आयोजन स्थल पर सामूहिक मेल-जोल, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण देखने को मिला, जिससे पर्व की गरिमा और भी बढ़ गई।
— उत्तर कोलकाता बड़ा बाजार से शुभ घोषणा की रिपोर्ट