कोलकाता, 23 सितंबर । दुर्गापूजा से महज पांच दिन पहले ही कोलकाता में मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सोमवार देर रात से हुई लगातार बारिश ने शहर को जलजमाव में डुबो दिया। कसबा, वीआईपी बाजार, काकुरगाछी, न्यूटाउन जैसे कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए। सॉल्टलेक और शहर से सटे अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति है।
बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। सियालदह दक्षिण शाखा की ट्रेनों के पटरी पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हुआ। अन्य शाखाओं में भी ट्रेनों की रफ्तार थम गई। सुबह दफ्तर और काम पर निकलने वाले लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ा। कई निचले इलाकों में तो घरों के अंदर तक पानी घुस गया।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात 10:30 बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक अलीपुर में 247.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में मानिकतला में 169 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, उल्टाडांगा में 207 मिमी, चिंगड़ीघाटा में 237 मिमी, बालीगंज में 264 मिमी, कालीघाट में 280.2 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कदमहल्ली क्षेत्र में 332 मिमी बारिश हुई।
लगातार बारिश और जलभराव के कारण कई निजी स्कूलों ने मंगलवार की निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दीं। स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
बारिश ने पंडाल सजाने के काम पर भी पानी फेर दिया है। कई जगह अधूरे स्टॉल गिर गए, तो कहीं पंडाल बनाने की सामग्री बह गई। आयोजकों का कहना है कि इस तरह की बाधा हाल के वर्षों में नहीं देखी गई। पूजा की तैयारियों में जुटे कारीगर और समितियां अब मौसम की मार से परेशान हैं।
बारिश से जूझते कोलकाता के लोग अब इस बात से चिंतित हैं कि दुर्गापूजा जैसे बड़े पर्व से पहले अगर हालात नहीं सुधरे, तो त्योहार की रौनक फीकी पड़ सकती है।