बराकर : बराकर नीमाकनाली रोड के रहने वाले प्रवीण श्रमिक तथा कांग्रेस नेता और कोलियरी मजदूर युनियन( इंटक) के संस्थापकों मे एक रहे जवाहर सिंह का निधन बीती रात उनके आवास पर लम्बी बीमारी के बाद हो गया । सोमवार को बराकर नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि उनके पुत्र सुभाष सिंह, पश्चिम बंगाल जदयू के राज्य महासचिव और जनता मजदूर संघ के सेंट्रल कमेटी के मंत्री भी हैं। जब कि स्वर्गीय जवाहर सिंह के छोटे पुत्र विभाष सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के लोग और यूनियन के प्रतिनिधि तथा बराकर के काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।सभी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक अच्छे इंसान भी थे।मजदूरों के कल्याण हेतु उन्होंने हमेशा लड़ाई लड़ी।उनके निधन से उनका पूरा परिवार शोक संतप्त है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा के सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने उनको एक अच्छे और सुलझे हुए मजदूर नेता कहा और गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से एक अपूर्णीय क्षति हुई है।मैं उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं।