कोलकाता । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज का सत्संग भवन पधारने पर स्वामी ब्रह्मस्वरूपानंद महाराज, स्वामी मंगल भारती, स्वामी ब्रह्मविद्यानंद ब्रह्मचारी, सोनू ढल्ला, सज्जन वर्मा, आकाश सोनी, अरुण तिवारी, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय एवम् श्रद्धालु भक्तों ने स्वागत किया । स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा मानव जीवन ईश्वर की कृपा से मिला है । गृहस्थ जीवन का भगवान कर्म में है । भक्तों के भगवान तीर्थ, मन्दिर एवम् ज्ञानी का भगवान सत्य में है । मानव जीवन ईश्वर की कृपा से मिला है, सम्मान – प्रतिष्ठा के लिये अच्छे कर्म करने पड़ते हैं । परस्पर सद्भावना, धार्मिक आस्था रखते हुए जीवन में परम लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति के लिये मर्यादित आचरण करना चाहिये । सत्संग भवन के ट्रस्टी दीपक मिश्रा ने श्रद्धालु भक्तों से सत्संग भवन में स्वाध्याय, सत्संग में पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया ।