भारतीय मूल के श्रेयांश दफ्तरी को नासा जेपीएल का प्रतिष्ठित नॉर्थ स्टार पुरस्कार मिलने पर हर्ष की लहर, मित्रों ने शुभकामना दी

 

कोलकाता – कैलिफ़ोर्निया । नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) ने भारतीय मूल के श्रेयांश दफ्तरी (परसेप्शन सिस्टम्स समूह में ग्रुप लीडर, रोबोटिक्स टेक्नोलॉजिस्ट) को नॉर्थ स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया है, जो प्रयोगशाला के प्रतिष्ठित सम्मान में से एक है । नॉर्थ स्टार पुरस्कार उन व्यक्तियों को मान्यता देता है जिनके कार्यों का शोध, प्रेरणा और उन्नति के स्तंभों पर परिवर्तनकारी प्रयोगशाला-व्यापी प्रभाव पड़ता है। यह जेपीएल के प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है, जो न केवल वैज्ञानिक और तकनीकी उत्कृष्टता का, बल्कि नेतृत्व, प्रेरणा और दृष्टि का भी सम्मान करता है । जेपीएल में श्रेयांश दफ्तरी वर्तमान में लूनरनेव के मुख्य अभियंता के रूप में कार्यरत हैं । उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें नासा स्पेस एक्ट अवार्ड 2020, जेपीएल सॉफ्टवेयर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 और 2021 तथा 2022 में लगातार जेपीएल वॉयेजर अवार्ड शामिल हैं । डॉक्टर राजेश कुशवाहा एवम् परिवार के सदस्यों तथा मित्रों ने समाजसेवी पूनम दफ्तरी के पुत्र श्रेयांश दफ्तरी को निरन्तर सफलता के लिये शुभकामना दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?