कोलकाता । सनातन संस्कृति सेवा ट्रस्ट एवम् कोलकाता कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से पूर्णिमा चक्रवर्ती, दिनेश पाण्डेय, अशोक कुमार अवस्थी योगेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में 280 नागरिकों का नेत्र एवम् स्वास्थ्य परीक्षण किया । पार्षद विजय ओझा, मंजू शुक्ला, यशवंत सिंह, आकाश मिश्रा, भोला प्रसाद सोनकर ने सेवा कार्य की सराहना की । योगेश अवस्थी ने बताया चयन किये गये नागरिकों को चश्मा वितरण एवम् 22 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा । संयोजक आञ्जनेय शर्मा, प्रकाश राय, नरेन्द्र अवस्थी, अजय मिश्रा, प्रभात जैन, दीपक कछावा, विश्वजीत साहा, सोमनाथ मित्रा, आशीष तिवारी , अशोक गुप्ता, दीपक एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।