पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से किया गया शहीद दीगपति गोवर्धन बाउरी की मूर्ति का स्थापना

जामुड़िया। पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से रविवार शाम को जामुड़िया के शेखपुर मोड के पास स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए दीगपति गोवर्धन बाउरी की मूर्ति की स्थापना किया गया। मूर्ति उद्घाटन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रानीशायर मोड़ से कार जुलूस का आयोजन किया गया जो दामोदरपुर मोड़ के पास पहुंचा जहां बाउरी समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वही दामोदरपुर मोड़ से शेखपुर मोड तक विशाल पैदल जुलूस का आयोजन किया गया।जुलुश शेखपुर मोड पहुंचने के पश्चात बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी तथा बाउरी समाज के पुरुलिया जिला अध्यक्ष दयामय बाउरी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर मूर्ति का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी ने कहा कि देश की आजादी में शहीद दिगपति गोवर्धन बाउरी का अन्यतम योगदान था जिन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणी तक की आहुति दे दिया।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दिगपति गोवर्धन बाउरी जैसे अनेकों बाउरी समाज के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन उनके नाम अंधेरे ने धूमिल हो गई।उन्होंने कहा कि बाउरी समाज शिक्षा समिति द्वारा पश्चिम बर्दवान जिला में शहीद दिगपति गोवर्धन बाउरी की कुल 25 प्रतिमा लगाने का लक्ष्य है जिसमें से आज शेखपुर मोड पर 11 वा मूर्ति स्थापित किया गया।वही आगामी दिनों बाकी मूर्तियां जिला के विभिन्न इलाकों में स्थापित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बाउरी समाज का मूल उद्देश्य समाज में शिक्षा का अलख जगाना तथा अन्य के खिलाफ लड़ाई लड़ना है।इस दौरान बाउरी समाज शिक्षा समिति के दयामय बाउरी,आकाश बाउरी,लखीकांत बाउरी,निताई बाउरी,रोहन बाउरी,होली बाउरी,अशोक बाउरी,चिन्मय बाउरी,संतोष बाउरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?