आसनसोल। आसनसोल नगर निगम द्वारा 2024 का दुर्गा पूजा शरद सम्मान समारोह कार्यक्रम आसनसोल के रवींद्र भवन मे धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक नृत्य, शंखनाद और ढाक की गूंज के साथ माहौल भक्तिमय बन गया। इस मौके पर यहां मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर वसीम उल हक, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी,बोरो चेयरमैन डॉ देवाशिष सरकार समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद और अन्य तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे।आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि निगम की ओर से इस वर्ष भी प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक पूजा समितियों को सम्मानित किया जाए। उनका मानना है कि यह सम्मान न केवल आयोजकों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि आने वाले वर्षों में दुर्गा पूजा को और बेहतर व सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने में मदद करेगा। वही डॉ देवाशीष सरकार ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है इसे देखते हुए आज दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया ताकि आने वाले दुर्गा पूजा के दौरान और ज्यादा उत्साह के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन कर सकें।