कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने गौरवान्वित माहेश्वरी के सहयोग से सेवा शिविर में 55 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । शिविर के उद्घाटनकर्ता राधाकिशन दम्मानी, प्रमुख अतिथि श्रीरतन चांडक, इन्द्र कुमार दम्मानी, राजकुमार दम्मानी, केदार बागड़ी, बृजमोहन मूंधड़ा, नरेन्द्र बागड़ी, बुलाकी दास मीमानी का सम्मान नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, गोवर्धन मूंधड़ा, डॉ. अविनाश गुप्ता, आलोक दम्मानी, मदन मोहन दम्मानी, विकास जयसवाल एवं कार्यकर्ताओं ने किया । पूर्वजों की स्मृति में आयोजित सेवा शिविर में अतिथियों ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । नेत्रदान के प्रति जागरूकता पर भी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । विजय बागड़ी, बिमल बालासिया, गणेश प्रसाद लाखोटिया, संजय सांगानेरिया, मधुसूदन सफ़्फ़ड़ एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन आलोक दम्मानी ने किया ।