ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र मे इंटर एरिया कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज टूर्नामेंट 2025-26 का सफ़ल आयोजन

जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में इंटर एरिया कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज टूर्नामेंट 2025-26 का सफ़ल आयोजन किया गया। ग़ौरतलब है कि ईसीएल कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हमेशा से सक्रिय रहा है। जहाँ तक खेलकूद की बात करें तो इस दिशा में भी कंपनी का प्रदर्शन सराहनीय रहता है और ईसीएल कर्मी विभिन्न खेलों में ईसीएल और कोल इंडिया स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल में इंटर एरिया कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज टूर्नामेंट, 2025-26 का सफ़ल आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल मुख्यालय के साथ सोनपुर बजारी, काजोड़ा, पांडवेश्वर, सतग्राम-श्रीपुर व कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की टीमों ने भागीदारी की। टूर्नामेंट का उद्घाटन कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने किया; वहीं समापन व पुरस्कार वितरण देर शाम विभागाध्यक्ष (कल्याण व सीएसआर), ईसीएल मुख्यालय श्री देबाशीष मुखर्जी व विभागाध्यक्ष (प्रशासन), ईसीएल मुख्यालय श्री आबीर मुखर्जी की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए काजोड़ा क्षेत्र की टीम चैंपियन रही, वहीं कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की टीम ने उपविजेता का ख़िताब हासिल किया। टूर्नामेंट के बारे में बताते हुए विभागाध्यक्ष (कल्याण व सीएसआर) श्री मुखर्जी ने कहा कि मैं इस सफ़ल आयोजन के लिए कुनुस्तोड़िया क्षेत्र को साधुवाद देता हूँ और सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ। श्री आबीर मुखोपाध्याय ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आगामी दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रमों के सफ़ल आयोजन की कामना की। वहीं, क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री घोष ने कहा कि हम आभारी हैं कि कंपनी के उच्च प्रबंधन ने हमें इस तरह के विशिष्ट आयोजन की ज़िम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को सफ़ल बनाया है सभी खिलाड़ियों ने जिनकी खेल प्रतिभा से यह आयोजन संपूर्ण हो पाया है। उपस्थित सभी का स्वागत क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) श्री अमित कुमार सिन्हा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस टूर्नामेंट को सफ़लता तक पहुँचाने में खिलाड़ियों के साथ-साथ टूर्नामेंट डायरेक्टर्स श्री भास्कर गांगुली व दिब्येन्दु दास का सक्रिय योगदान रहा है। टूर्नामेंट के दौरान क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कॉर्पोरेट कल्याण मंडल के सदस्य, क्षेत्रीय जेसीसी, कल्याण मंडल, संरक्षा समिति, इन्मोसा व सिस्टा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के सफ़ल संचालन में क्षेत्र के सहायक प्रबंधक (सामुदायिक विकास) श्री ज्योति प्रसाद बोरी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?