आसनसोल। कुछ लोग ऐसे वरदान होते हैं कि उनके साथ काम करने का अवसर ही अपने आप में अनमोल अनुभव लगता है। श्री सुभाष चंद्र अग्रवाला जी इसी सत्य के उज्ज्वल उदाहरण हैं। यद्यपि वे मैथन अलॉयज़ लिमिटेड के CMD हैं, परंतु वे स्वयं को कभी पद या शक्ति से परिभाषित नहीं करते। बल्कि, वे हमारे लिए एक इंसान के रूप में और भी बड़े हैं—दयालु, विनम्र और गहरी प्रेरणा देने वाले। फोर्ब्स जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका ने उन्हें भारत के श्रेष्ठ उद्योगपतियों में स्थान दिया है, वहीं वे एक संवेदनशील मानवतावादी और प्रकृति प्रेमी के रूप में भी जाने जाते है। उक्त कथन है पत्रकार शांतनु राय का ।
सत्तर के दशक में भी उनका समर्पण और दृढ़ निश्चय देखकर मैं चकित रह गया। अपने कार्य के प्रति उनका जुनून और सुभाष अग्रवाल की समाज के प्रति कर्तव्य भावना समाज के प्रति कर्तव्य भावना ने हमारी पूरी टीम में नई ऊर्जा और प्रेरणा भर दी।
एक ऐसी दुनिया में जहाँ ऊँचाई अक्सर दीवारें खड़ी कर देती है, वहाँ इतने बड़े कद के इंसान का इतनी सादगी, विनम्रता और सहजता के साथ सभी को समान महसूस कराना किसी अनमोल खज़ाने से कम नहीं है।
मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और दीर्घायु प्रदान करें—ताकि वे यूँ ही लोगों के साथ चलते रहें और असंख्य जीवनों में प्रकाश और आशा का संचार करते रहें।