कोलकाता । ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 12 यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस पूरी तरह से मुड़ गई है।
पता चला है कि आज गुरुवार की सुबह रूट 24बी और 59 की दो बसें टकरा गईं। हावड़ा ब्रिज के पिलर नंबर छह और सात के बीच टक्कर हुई है।
घटना में 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से किसी के सिर में, किसी के हाथ में तो किसी के पैरों में चोट आई है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों बसों को हटाने की व्यवस्था की गई है। इस बस हादसे के कारण हावड़ा ब्रिज पर यातायात कुछ देर के लिए आंशिक रूप से बंद रहा। इससे हावड़ा ब्रिज के आस-पास ट्रैफिक जाम लग गया था। हालांकि बाद में हालात सामान्य हुए।