आसनसोल: अग्रणी हरित ऊर्जा कंपनी, इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) ने अपनी प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल, मेधा – बालिकाओं के लिए एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के सातवें संस्करण का आयोजन किया। 2019 में शुरू इस कार्यक्रम ने अब तक 35 वंचित लेकिन मेधावी बालिकाओं को उनकी दो वर्षीय उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 11-12) में सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाया है।सम्मान समारोह श्रीहरि ग्लोबल स्कूल, आसनसोल में प्रख्यात समाजसेवी सुदेशना घटक और इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक श्री सोमेश दासगुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दिन शांतिनगर विद्या मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की पूजा मंडल,बोरिंगडांगा उच्च विद्यालय की ब्रिंटी भंडारी,बर्नपुर सुभाषपल्ली विद्यानिकेतन बालिका उच्च विद्यालय की पियू माजी,सकतोड़िया डिशरगढ़ बालिका उच्च विद्यालय की जयश्री माजी,मिठानी उच्च विद्यालय की बिपासा बाउरी को सम्मानित किया गया. स्कॉलरों को उनके परिवारों, सहपाठियों, शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।