मैथन आदर्श सेवा समिति द्वारा मैथन के नेताजी नगर में आज वृक्षारोपण किया गया । डीवीसी सी एस आर विभाग के प्रबंधक डॉ० कौशलेंद्र कुमार ने आंवला का वृक्ष तो दूसरी ओर एम पी एल विभाग के सी एस आर हेड मृत्युंजय राय ने लीची का वृक्ष रोपण किया । एम पी एल के सी एस आर हेड श्री राय ने कहां कि मैथन आदर्श सेवा समिति के इस तरह के कार्य सराहनीय हैं । आज मनुष्य को जीवित रहने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। डीवीसी के सी एस आर प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि समिति के 25 वर्षो से चल रहे सामाजिक कार्यों से इस क्षेत्र के विशेष कर ग्रामीणों को काफी सहायता मिली है और समिति के कार्यों में डीवीसी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। कार्यक्रम में समिति के सचिव शंकर गांगुली, सहसचिव गोराचंद मंडल,असीम चक्रवर्ती, एस० एन० पांडे, असित कुमार बोस, श्रीजयी गांगुली, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।