
कोलकाता, 1 सितंबर (शंकर जालान)। मध्य कोलकाता के पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में रविवार को धूमधाम से राधा अष्टमी महोत्सव मनाया गया। विभिन्न तरह के फूलों का भव्य व दिव्य श्रृंगार की वजह से श्री बिहारीजी मंदिर बरसाना जैसा नजर आ रहा था। अखंड ज्योति और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के भोग के बीच सूरज शर्मा व निकिता शर्मा ने राधा रानी के कर्णप्रिय भजन सुना कर वातावरण को भक्तिमय बनाया। आरती और प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव को विराम दिया गया।