कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने वी आई पी अंचल माहेश्वरी सभा के सहयोग से संघ नेत्रालय में 66 नागरिकों के नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया । समाजसेवी श्रीगोपाल बागड़ी, वी आई पी अंचल माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नारायण दास मूंधड़ा, किशन दुजारी, विश्वनाथ थिरानी, बिजेंद्र झवर, राजेन्द्र बागड़ी, गिरिराज लोहिया, महिला समिति की अध्यक्ष संध्या तैनानी, सचिव वीणा लोहिया, संजय मोहता, महेश बंग, विशाल चित्तलांगिया, संयोजक अशोक बाहेती का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, अविनाश गुप्ता, आलोक दम्मानी, गोवर्धन मूंधड़ा, अशोक दुजारी, विकास जयसवाल एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । माहेश्वरी सभा के कार्यकर्ताओं ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में नेत्र चिकित्सा के प्रति संघ के कार्यकर्ताओं की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की । वीणा लोहिया एवम् वक्ताओं ने कहा नेत्र से प्रकृति की सुन्दरता दिखती है । नेत्र की सुरक्षा के उद्देश्य से परोपकार, सेवा कार्य मानव सेवा है । नारायण दास मूंधड़ा ने कहा गत 32 सालों में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में पहली बार ऐसा आयोजन वी आई पी अंचल माहेश्वरी सभा के द्वारा किया गया । पुनीत बिनानी, श्रीप्रकाश बंग, इंदिरा बागड़ी, विक्रम तैनानी , हरीश दमानी, विजय बागड़ी, हरि प्रकाश सोनी, मधुसूदन सफ़फड़ सक्रिय रहे । धन्यवाद ज्ञापन मदन मोहन दम्मानी ने किया ।