जामुड़िया। जामुड़िया के आरजु क्लब के सहयोग आज से होने वाले दो दिवसीय फुटबॉल खेल के उपलक्ष्य में आज सुबह जामुड़िया विधायक कार्यालय से एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन दौड़ का उद्घाटन जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि और जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता प्रेमपाल सिंह ने फिता काटकर ओर झंडे दिखाकर कर आरंभ किया,यह दौड़ विधायक कार्यालय से आरंभ होकर अखलपुर कुआमोड़ बड़तल्ला जामुड़िया ग्राम पेट्रोल पम्प सिनेमामोड़ होते हुए नंदी रोड स्थित इलेक्ट्रिक सप्लाई मैदान में समाप्त हुआ जिसमें सैकड़ों युवा ओर युवतियों ने इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस मैराथन दौड़ के दौरान मेडिकल ओर एम्बुलेंस सेवा की सुविधा उपलब्ध थी। इस मैराथन दौड़ मे प्रथम रवी रावत द्वितीय सालीक अंसारी एवम् तृतीय स्थान बिक्की रवानी ने प्राप्त किया, वही इन सभी धावकों को पुरस्कृत किया गया। इस मैराथन दौड़ के बारे में जानकारी देते हुए प्रेमपाल सिंह ने बताया कि फुटबॉल खेल बढ़ावा देने हेतु जामुड़िया आरजु क्लब के सहयोग से आज से दो दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है जिसका आरंभ इस मैराथन दौड़ से शुरू किया गया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है आज के युवा पीढ़ी खेल कुद में समय ना देकर अधिक समय वह मोबाइल फोन पर देते हैं जिसके कारण वह किसी भी खेल पर अपना अधिक समय नहीं दे पाते है हम आज के युवा पीढ़ी से यह कहेंगे कि अपना अधिक समय कोई भी खेल कुद में दे ताकि आप का शरीर और भी स्वस्थ्य और मजबुत रहे इनका फाइनल मैच बुधवार को किया जाएगा। इस मौके पर एसके इजहार रमेश रजक असीम अंसारी बबलू पोद्दार टिंकु खान संतोष सिंह शेख उज्जल एसके निहाल रोशन अंसारी फेदा रहमान एसके सुलेमान एसके अजहर बबलू हुसैन सहित इस क्लब के सभी सदस्य गण उपस्थित थे