।
लायंस क्लब रानीगंज के सहयोग से एवं साइन श्री डांस स्टूडियो की तरफ से रानीगंज लायंस क्लब के कम्युनिटी हाल मे बैटल ऑफ फ्रीडम सीजन-3″ नामक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपस्थित अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर यहां लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष ओम बगड़िया, सचिव वाणी खेतान,कोषाध्यक्ष डॉक्टर चैताली बसु और पूर्व अध्यक्ष राजेश जिंदल,सुभाष केजरीवाल, श्रीकांत पाल, शैनिता मुखर्जी सहित कई अन्य लायंस पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर सदस्यों ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि रानीगंज जैसे शहर में आज राष्ट्रीय स्तर डांस प्रतियोगिता हो रही है। इस डांस प्रतियोगिता जहां भारत के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, ग्वालियर, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल कोलकाता और रानीगंज, आसनसोल से लगभग कुल 102 इस प्रतियोगियों ने भाग लिया है।आगे उन्होंने कहां कि यह प्रतियोगिता हर साल लायंस क्लब और साईं श्री डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को एक मंच प्रदान करना है.और आगे जाकर उनको अपने हुनर और प्रतिभा दिखाने या प्रस्तुत करने का अवसर किसी राष्ट्रीय स्तर के मंच या प्लेटफॉर्म पर मौका मिले। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतियोगियों का जजमेन्ट नेपाल और असम से आये हुए जज द्वारा किया गया.और इस प्रतियोगिता के विजेता को इनाम के तौर पर नगद 35 हजार रूपये पुरस्कार के रूप मे दिया गया।