कोलकाता, 23 अगस्त। रचनाकार डा. सीमा गुप्ता की माताश्री राधा देवी (धर्मपत्नी – डा. शिलानाथ प्रसाद) का वृहस्पतिवार (21 अगस्त 2025) को हृदयाघात से पटना में निधन हो गया। वे अपने पीछे तीन पुत्र, दो पुत्री, तीन पुत्रवधू, एक दामाद, चार पौत्र,चार पौत्री, दो नाती और तीन नातिन समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। पटना में परिजनों के अलावा समाज के कई जाने-माने लोगों की मौजूदगी में राधा देवी का अंतिम संस्कार किया गया।