बराकर (संवाददाता):स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा वर्ष 1939 में स्थापित ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक (फाब्ला) का स्थापना दिवस बराकर में हर्षोल्लास के संग बुधवार को मानेगा गया। बराकर पार्टी कार्यालय में कमिटी सचिव राजू पंडित ने कर्मियों की उपस्थिति में पार्टी का शेर चिन्ह वाला लाल ध्वज फहराया और नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी कर्मी राहुल शर्मा ने राजनीतिक दल के सिद्धांतों एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 जून 1940 को भारत माता के महान क्रांतिकारी सपूत नेता सुभाष चंद्र बोस ने नेतृत्व में नागपुर में पार्टी का प्रथम अधिवेशन बुलाया गया था। शर्मा ने कहा कि स्वतंत्र भारत की सरकारों ने नेताजी के विचारों को उतना महत्व नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि फाब्ला नेताजी सुभाष के सपनाें का भारत बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। बीना चटर्जी, अरुण मंडल, बबलू मित्रा, वंदना देवी, मोहम्मद गुलाब आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।