मैथन डैम में डुबे यूवक का दुसरे दिन निकला शव

मैथन : 7 घंटे के अथक प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों ने निरसा के खुदिया फाटक निवासी हरिराम दास का शव सोमवार को बाहर नाकाला। बताया जाता है कि रविवार को मैथन डैम के स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंटेक वेल के समीप अपने चार दोस्तों के साथ हरिराम दास मैथन डैम में नहाने के क्रम में डूब गया था। वह नहाने के क्रम में तैरते हुए काफी गहराई तक चला गया था और फिर वह डूब गया। दोस्तों के हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों जुटे और फिर मैथन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन द्वारा पहुँच कर गोताखोरों से खोजबीन कराई गई, परन्तु शाम ढलने और अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई थी। फिर सोमवार को सुबह के 11 बजे गोताखोरों द्वारा शव को बाहर निकाल लिया गया।
शव के बाहर निकलते ही मौजूद लोगों के आंखे नम हो गई । घटना स्थल पर मौजूद मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन के निर्देश पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय गोताखोरों ने बताया कि लगभग 7 घंटे के अथक प्रयास के बाद हम लोग शव को बाहर निकलने में सफल हुए। इस कार्य को संपन्न कराने में मैथन प्रभारी एवं पुलिस का काफी सहयोग रहा । मैथन डैम में आए दिन लोग नहाने के क्रम में डूब कर अपनी जान गवां देते हैं। सरकार को डूबे हुए लोगों को निकालने के लिए उपक्रम की व्यवस्था करानी चाहिए ताकि अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसे जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। साथ ही साथ डीवीसी को इसे संजीदगी से लेते हुए इस एरिया को डेंजर जोन घोषित कर बैरीकेट लगा देनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे। मृतक का साथी ने बताया कि यह उसके परिवार के लिए काफी दुखदाई है मृत युवक का एक दो माह के अंदर ही पिता की जगह अनुकम्पा में नौकरी लगने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?