शिव शक्ति जन सेवा संस्था की ओर से सावन की आखिरी रविवार शिशु बागान मोड पर कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया तथा आने वाले स्वतंत्रता दिवस की झलकियां भंडारा में देखने को मिले मुख्य रूप से उपस्थित रानीगंज पिंजरा पोल समिति गौशाला के समस्त मेंबर एवं अधिकारीगण उपस्थित थे प्रेसिडेंट ललित खेतान सेक्रेटरी गोपाल खेरिया धर्मवीर खेतान दीपक जलान गोपाल सरावगी दीपक कलोटिया आदि उपस्थित थे संस्था की ओर से तरुण बर्मन ने बताया कि सावन की आखिरी और बंगाली मांस के अंतिम रविवार को भंडारा में 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया रानीगंज गौशाला की ओर से ललित खेतान ने बताया कि इस तरह का कार्य बहुत ही काम देखने को मिलता है शिव शक्ति संस्था के समस्त मेंबर सावन में सेवा भाव से जो कार्य करते हैं वह बड़ा सहानीय है रानीगंज के यह एकमत ऐसी संस्था है जो पूरे सावन में कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन करते हैं
संस्था की ओर से अनिल सिंह अरुण बर्मन रणजीत सिंह विनोद रावत विनोद पांडे अशोक साव अरुण सिंह चौहान मौजूद थे