रानीगंज में श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

रानीगंज।हिंदू समाज के सर्वश्रेष्ठ पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शनिवार को रानीगंज में दिनभर उत्साह और भाई-बहन के प्रेम का सुंदर दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही बहनों ने परंपरा के अनुसार अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना की और भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा का वचन निभाने का संकल्प लिया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड मोड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर स्वर्णा सामाजिक संस्था की ओर से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। वहीं, इतवारी साव मोड़ पर पुलिस प्रशासन की महिला शाखा की ओर से भी यह पर्व मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी वर्गों और धर्मों के लोगों ने भाग लेकर इसे सौहार्द और एकता का उत्सव बना दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि रक्षाबंधन पवित्र त्योहार है, जिसका मूल भाव प्रेम, सम्मान और सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में इस भावना की कमी महसूस हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महिला होने के नाते इस दर्द को समझती हैं। इसी वजह से उन्होंने तमाम भेदभाव और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर पूरे राज्य में रक्षाबंधन को अपनापन और एकजुटता का संदेश देने के लिए मनाने का आह्वान किया है।

पूरे दिन रानीगंज में भाई-बहन के स्नेह और आपसी सौहार्द का यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?