सामाजिक सेवा के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता की सभी ने सराहना की ।
कोलकाता । लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोलकाता मुख्यालय मे बैंक के संस्थापक सोराबजी की 144वी जन्म जयंती के अवसर पर एक उल्लेखनीय सेवा की पहल की । लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया । लायंस क्लब के सदस्यों, बैंक के कार्यबल के सभी वर्गों सहित वरिष्ठ अधिकारी आंचलिक प्रबंधक तरसेम सिंह जीरा, उप आंचलिक प्रबंधक राजकोकिल सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार, शाखा प्रमुख प्रफुल्ल बंसल और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों ने शामिल होकर सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग किया । सामाजिक सेवा के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता की सभी ने सराहना की । चिकित्सा टीमों ने स्वास्थ्य व नेत्र जांच की, 66 रक्त दानदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । लायन अनिल सरावगी, निरंजन जैन, बाबूलाल बोथरा, ओ पी बांगड़, पवन टांटिया, मोहनलाल अग्रवाल, एस एस राजपूत, एस के मंत्री, आलोक प्रकाश, अशोक मेहता एवम् लायन बंधुओं ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ के अध्यक्ष लायन अनिल सरावगी ने सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया । शिविर के प्रायोजक सरावगी उद्योग के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया । लायन आर के गुटगुटिया, शरद सराफ, रंजन अग्रवाल, अरविन्द डागा, अनिल मिंडा, तपन गाड़ोदिया, उत्कर्ष नाहटा, के के पेड़ीवाल, सी एस बेरिया, मुकेश पारेख एवम् लायन बन्धु तथा बैंक के अधिकारीगण सक्रिय रहे ।