बराकर । आसनसोल नगर निगम के वार्ड 67 के बराकर हॉस्पिटल रोड में अड्डा का उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने पाइपलाइन का भेल घुमाकर जल सेवा प्रारंभ किया । इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 67 के हॉस्पिटल रोड में अड्डा के उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने पाइपलाइन का भेल घुमाकर क्षेत्र वासियों के लिए पेयजल सेवा आरंभ किया । इस पाइपलाइन से हॉस्पिटल रोड का पूरा इलाका तथा मदर मेरी हाई स्कूल तक इसके माध्यम से जल सेवा बहाल होगी तथा इस क्षेत्र के लोगों को समुचित पानी की आपूर्ति की जा सकेगी । इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय पार्षद के अलावे पूर्व पार्षद पप्पू सिंह तोनु मुखर्जी , नागा मुखर्जी , सुब्रतो भादुड़ी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।