रानीगंज। रानीगंज के आरके होटल में एम एम ए फिटनेस एकेडमी के हेड कोच और संस्थापक मंसूर आलम के नेतृत्व में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का के प्रो एमेच्योर सीजन 14 का आयोजन किया गया.यहां पर पश्चिम बर्दवान के अलावा मालदा मुर्शिदाबाद पूर्व बर्धमान कोलकाता से खिलाड़ी आए थे और उन्होंने मार्शल आर्ट में अपने हुनर का प्रदर्शन किया यह प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा संदीप भालोठिया,एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, पार्षद राजू सिंह,देवेंद्र नाथ साव,शाहिद परवेज़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर 8 जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया,खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और आयोजकों की तरफ से सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी आमंत्रित अतिथियों ने इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मंसूर आलम और उनकी पूरी टीम कि सराहना की.इस कार्यक्रम को लेकर एम एम ए फिटनेस एकेडमी के हेड कोच और संस्थापक मंसूर आलम ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य नई पीढ़ी को शारीरिक कसरत की तरफ लेकर आना है क्योंकि आज की नई पीढ़ी बहुत ज्यादा मोबाइल के प्रति आसक्त हो चुकी है इसके अलावा कुछ बच्चे नशे की तरफ भी झुक गए हैं उनका शारीरिक कसरत की तरफ लेकर आने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन जरुरी है आगे उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण लेकर हर बच्चा फाइटर ही बने लेकिन इससे शारीरिक चुस्ती फुर्ती आती है जो जीवन के अन्य क्षेत्रों में बहुत कारगर साबित होती है