आसनसोल । आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर चौराहे पर शनिवार को इलाके विधायक अजय पोद्दार के नेतृत्व मे भाजपा ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। क्योंकि नियामतपुर से डिसरगढ़ और डिसरगढ़ से बराकर के बेगुनिया चौराहे तक की सड़क महीनों से खस्ताहाल है। भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया कि प्रशासन को बार-बार सूचित किया गया, लेकिन सड़क का काम नहीं हो रहा है, इसलिए यह विरोध प्रदर्शन किया गया। करीब आधे घंटे तक जाम लगाने के बाद कुल्टी थाने की सांकतोडिया चौकी पुलिस के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया। इस मौके पर कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार के साथ वार्ड 105 की भाजपा पार्षद इंद्राणी आचार्य, भाजपा नेता बप्पा आचार्य, संजीव घोष, प्रेमदेव दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।