आसनसोल। आसनसोल के बर्नपुर इलाके में शुक्रवार रात अचानक तीन दुकानो को बैकहो लोडर (बुलडोजर) से तोड़ा दिया गया.इस कारवाई से स्थानीय दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया है। जिन दुकानों को तोड़ा गया उनमें दो मटन की दुकानें और एक चाय की दुकान शामिल थीं। यह पूरी कार्रवाई रात के अंधेरे में की गई, जिससे प्रभावित दुकानदारों में गहरा रोष है।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस कार्रवाई के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई और न ही कोई लिखित सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि दुकानों को हटाने के बारे में उनसे मौखिक रूप से बात की गई थी, लेकिन उन्होंने यह कदम सुबह उठाने का अनुरोध किया। इसके बावजूद, प्रशासन ने रात में बुलडोज़र चला दिया, जिससे दुकानदारों की जान और आजीविका खतरे में पड़ गई है। वही इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की रात में की गई कार्रवाई यह कंही से भी उचित नहीं है केवल असंवेदनशील है, बल्कि क्रूरता है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने, मुआवज़ा देने और भविष्य में समय रहते सूचना देने की मांग की है।