रानीगंज। लायंस क्लब रानीगंज का 65वां इंस्टॉलेशन समारोह लायंस क्लब के सभागार में आयोजित हुआ। इस मौके पर वर्ष 2025/26 के नए कार्यकरणी कमेटी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर इंस्टॉलेशन अधिकारी पारथो चटर्जी ने नई कमेटी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया। नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक बगड़िया, महासचिव वाणी खेतान एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर चेताली बसु को शपथ ग्रहण करवाया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पाल डॉक्टर एस के बासु, मुख्य अतिथि जिला गवर्नर शेख मोइनुद्दीन, प्रदीप चटर्जी, पूर्व अध्यक्ष राजेश साव, शुशील गनेडीवाला सहित विभिन्न स्थानों से आए लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। वही इस मौके पर नए कार्यकरणी कमेटी के सदस्यों ने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब सामाजिक कामों में सबसे आगे है.यही वजह है कि पूरे इंटरनेशनल स्तर पर रानीगंज लायंस क्लब का एक नाम है।