कोलकाता । राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा को विपक्ष का साझा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने मंगलवार सुबह के समय ही खुद को पार्टी के कार्यों से अलग करने की जानकारी ट्विटर पर दी थी और राजनीति में मौका देने के लिए ममता बनर्जी का आभार जताया था। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में मंत्री रहे सिन्हा को मंगलवार दिल्ली में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में राष्ट्रपति पद का साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसके बाद ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं यशवंत सिन्हा को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी प्रगतिशील विपक्षी दलों द्वारा समर्थित सर्वसम्मत उम्मीदवार बनने पर बधाई देना चाहती हूं। वह काफी सम्मानित और कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति हैं जो निश्चित रूप से हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मूल्यों को बनाए रखेंगे।”