श्री श्री अकादमी, आसनसोल के विद्यार्थियों ने अड्डा शक्ति (Sanktoria Adda Shakti) वृद्धाश्रम सकतोड़िया का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और संवेदना का परिचय दिया।
विद्यालय की कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने आटा, दाल और आलू जैसे खाद्य पदार्थ एकत्रित कर आश्रम को भेंट किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वयं निर्मित शुभकामना कार्ड बुजुर्गों को भेंट किया और मधुर भजनों की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।
भ्रमण के दौरान कई विद्यार्थी भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने बुजुर्गों से आत्मीय बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस पहल से वरिष्ठ नागरिकों को विशेष अपनापन और सम्मान का अनुभव हुआ।
वृद्धाश्रम के संचालक श्री समीर आचार्य के निस्वार्थ कार्यों के प्रति आभार जताते हुए विद्यालय की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस सेवा गतिविधि से विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व और सहानुभूति की भावना मजबूत हुई। साथ ही, विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया ताकि यह कार्यक्रम अनुशासित और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो।